Post Office PPF Scheme : हर साल ₹60,000 निवेश कर कमाएं ₹16 लाख से ज्यादा, वो भी बिना किसी जोखिम के

Post Office PPF Scheme : अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी मेहनत की कमाई को किसी सुरक्षित जगह लगाना चाहते हैं, जहां ना सिर्फ आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहे बल्कि आपको अच्छा खासा मुनाफा भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF योजना आपके लिए एक दमदार विकल्प है। आज के दौर में जहां निवेश के कई ऑप्शन हैं, वहीं PPF एक ऐसी सरकारी योजना है जो न केवल टैक्स से छूट देती है बल्कि लंबे समय में बड़ा फंड भी बनाकर देती है।

Post Office PPF Scheme क्या है और क्यों है सबसे भरोसेमंद

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लंबी अवधि की निवेश योजना है जिसे सरकार खुद संचालित करती है। इसमें आपका पैसा पोस्ट ऑफिस या कुछ चुने हुए बैंकों के जरिए जमा होता है और सरकार हर तिमाही इसकी ब्याज दर तय करती है। फिलहाल इसमें 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो कि चक्रवृद्धि रूप से जोड़ता है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका मैच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह टैक्स फ्री होता है।

हर साल ₹60,000 निवेश कर कैसे बनेंगे 16 लाख रुपए

अगर आप हर साल PPF में ₹60,000 निवेश करते हैं और यह सिलसिला लगातार 15 वर्षों तक चलता है, तो आपकी कुल निवेश राशि ₹9 लाख हो जाएगी। लेकिन क्योंकि इसमें सालाना 7.1% की दर से कंपाउंड ब्याज जुड़ता है, तो 15 सालों के अंत में आपका कुल फंड ₹16,27,284 हो जाएगा। यानी लगभग ₹7.27 लाख सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेगा। यह पूरी राशि टैक्स फ्री होती है, जिससे आपको कोई कटौती नहीं झेलनी पड़ती।

कौन खोल सकता है PPF खाता और कैसे करें शुरुआत

PPF खाता कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। आप अपने नाम से, अपने जीवनसाथी के नाम से या बच्चों के नाम से भी यह खाता खुलवा सकते हैं। हालांकि, तीनों खातों को मिलाकर सालाना कुल निवेश की सीमा ₹1.5 लाख तय की गई है। इस खाते को खोलने के लिए आप नजदीकी डाकघर जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सुरक्षित भविष्य की शुरुआत आज ही करें

जो लोग जोखिम से दूर रहकर भविष्य के लिए एक मजबूत फंड तैयार करना चाहते हैं, उनके लिए PPF योजना किसी वरदान से कम नहीं है। कम निवेश में बड़ा लाभ, सरकार की गारंटी, टैक्स से छूट और एक शांत मन – यही सब कुछ मिलता है इस योजना के जरिए। आज अगर आप ₹5,000 महीने भी बचा सकते हैं तो आने वाले सालों में आपके पास लाखों का फंड बिना किसी तनाव के तैयार हो जाएगा।

 

Leave a Comment