Cibil Score Rule : कभी आपने समय पर लोन चुकाया हो लेकिन फिर भी आपका सिबिल स्कोर अपडेट न होने के कारण बैंक ने लोन देने से मना कर दिया हो? अगर हां, तो अब ऐसी परेशानी से राहत मिलने वाली है।
भारतीय रिज़र्व बैंक यानी आरबीआई ने हाल ही में सिबिल स्कोर से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है जो सीधे आपके लोन प्रोसेस को आसान बना सकता है। अब हर 15 दिन में आपकी क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट होगी जिससे आपको समय पर सही स्कोर मिलेगा और लोन लेने में कोई अड़चन नहीं आएगी।
अब हर 15 दिन में अपडेट होगा क्रेडिट स्कोर
पहले बैंकों और वित्तीय संस्थानों को महीने में सिर्फ एक बार क्रेडिट ब्यूरो का डाटा अपडेट करना होता था। इसकी वजह से अक्सर लोन चुकाने के बाद भी स्कोर अपडेट नहीं होता था और ग्राहक को गलत स्कोर के कारण नुकसान उठाना पड़ता था। लेकिन अब RBI के नए नियमों के मुताबिक, हर 15 दिन में क्रेडिट स्कोर अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया गया है और सभी बैंकों को इसका पालन करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
ग्राहकों को मिलेंगे बड़े फायदे
इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप समय पर अपनी ईएमआई या क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर तेजी से अपडेट होगा और आपका रिकॉर्ड मजबूत बना रहेगा। इससे जब भी आप भविष्य में लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो बैंक को आपका ताज़ा और सटीक स्कोर मिलेगा, जिससे लोन अप्रूवल जल्दी होगा।
गलत निर्णयों की संभावना होगी कम
पहले एक बार स्कोर अपडेट करने में 30 से 40 दिन तक लग जाते थे, जिससे बैंक कई बार पुराने स्कोर के आधार पर गलत निर्णय ले लेते थे। अब हर 15 दिन में डेटा अपडेट होने से बैंकों के पास आपके स्कोर की रियल टाइम जानकारी होगी, जिससे वो बेहतर निर्णय ले सकेंगे। Cibil Score Rule
नियम बदलने से बैंकिंग सिस्टम और पारदर्शी होगा
RBI के इस नए नियम से न सिर्फ ग्राहकों को लाभ मिलेगा, बल्कि बैंकों का पूरा लोन सिस्टम भी ज्यादा पारदर्शी और समयानुकूल हो जाएगा। इससे गलतफहमी की गुंजाइश कम होगी और क्रेडिट सिस्टम पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा।